राष्ट्रपति भवन पहुँचे अरिहंत स्कूल के छात्र


अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नौणी, सोलन हिमाचल प्रदेश की प्रधानाचार्या एवं उपप्रधानाचार्या  तथा चार स्काउट एंड गाईड के विद्यार्थीयों ने   राष्ट्रपति भवन में ( 14 नवम्बर-2023) बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से   मुलाकात की।

  राष्ट्रपति भवन के सभागार में देश भर   से  आए लगभग  600 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माननीया राष्ट्रपति ने कहा कि  उन्हें बच्चों से  बातेँ   करना  बहुत अच्छा लगता है  पर समयाभाव  के कारण  वे आज एसा नहीं कर पाएँगी l बच्चे  देश का भविष्य हैं और उन्हें  देश को हर क्षेत्र मे आगे ले जाना है l उन्होने सब बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएँ   दी l

 प्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर ने कहा कि ये स्कूल एवं  नौणी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि उनके स्कूल के छात्रों को य़ह सुअवसर प्राप्त हुआ है l

Share this post :

एक टिप्पणी भेजें

 
[ All content on this website and other reference data is for informational purposes only.]
MAINTAINED BY : Arihant Nauni Solan
[ © : Arihant Nauni Solan ] HIMSHIKSHA
[ ENRICHED BY : ADHARSHILA ] [ I ♥ BLOGGER ]